भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) ने सूर्य के रहस्य को जानने के लिए प्रोबा-3 मिशन को लांच कर दिया है। यह लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से हुई।
प्रोबा-3 यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ESA का सोलर मिशन है, जो सूर्य के रहस्यों को खंगालेगा। इस सीरीज का पहला सोलर मिशन 2001 में ISRO ने ही लॉन्च किया था। प्रोबा-3 मिशन को PSLV-C59 रॉकेट से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है। यह रॉकेट अपने साथ दो उपग्रहों को लेकर गया है जो एक-दूसरे से तालमेल बैठाने के साथ ही सूर्य का अध्ययन करेंगे।