Chirag Paswan: ‘मैंने खुद प्रधानमंत्री मोदी से बात की’, UPSC में लेटरल एंट्री के मुद्दे पर बोले चिराग पासवान

यूपीएससी ने लेटरल एंट्री के तहत नियुक्ति वाले विज्ञापन को वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के हस्तक्षेप के बाद यह निर्णय लिया गया। चिराग पासवान ने इसपर खुशी जाहिर की। चिराग ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे प्रधानमंत्री मोदी जी ने एससी/एसटी और पिछड़े लोगों की चिंताओं को समझा। मेरी पार्टी एलजेपी (रामविलास) और मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं।

जागरण टीम, पटना। यूपीएससी में लेटरल एंट्री (UPSC Lateral Entry) से नियुक्ति पर सियासत तेज है। इसी क्रम में संघ लोक सेवा आयोग ने लेटरल एंट्री से अपॉइंटमेंट को लेकर आदेश रद्द कर दिया है। यूपीएससी ने यह फैसला पीएम मोदी (PM Modi) के निर्देश पर लिया। इस सबके बाद भाजपा के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है।

चिराग पासावान (Chirag Paswan) ने पटना में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मेरे प्रधानमंत्री मोदी जी ने एससी/एसटी और पिछड़े लोगों की चिंताओं को समझा। मेरी पार्टी एलजेपी (रामविलास) और मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *