प्रातःकाल से ही रंगबिरगें परिधानों में बच्चों का डीपीएस प्रांगण में आना प्रारम्भ हो गया बच्चों के उत्साह पूर्ण आगमन से सम्पूर्ण डीपीएस रानीपुर प्रांगण ऊर्जा एवं उत्साह से भर गया। डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी प्रतिभाागियों का स्वागत करते हुए इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यालयों एवं उनके प्राचार्यों का आभार प्रकट करते हुए बताया बच्चों की कल्पना शक्ति का विश्व में कोई सानी नहीं है इसी अवधारणा को ध्यान में रखते हुए इस बार का विषय भविष्य की काल्पनिक दुनिया, ‘मेरे सपनो की दुनिया’ रखा गया है साथ ही जीव जन्तुओं के प्रति सजगता बढ़ाने तथा उनके प्रति सद्भावना जागृत करने के उद्देश्य से ‘हमारा पर्यावरण’ विषय भी सम्मलित किया गया।
डॉ0 जग्गा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का डीपीएस रानीपुर में आना विद्यालय के वातावरण को आलौकिक बना रहा है। मधुर संगीत के मध्य बच्चों को तल्लीनता के साथ चित्र बनाते देखना वास्तव में एक सुखद अनुभव है। यह कला संगम सभी विद्यालयों का डीपीएस रानीपुर व इस प्रतियोगिता के प्रति स्नेह दर्शाता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीषा जग्गा ने भी उपस्थित रह कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ दिए गये विषयों के अनुसार रंग बिरंगे चित्रों को कागज पर उकेरना शुरू किया किसी ने नाचता हुआ मोर बनाया तो किसी ने जंगल में दौड़ता हिरन, किसी ने आकाश में उडता रॉकेट बनाया।
प्रतियोगिता में किसी ने पंख फैला कर उडती हुई सुदंर परी, सभी अपनी कल्पना को कागज पर उतार रहे थे। हजारो बच्चों को एक साथ चित्र बनाता देख ऐसा लग रहा था मानों सैकड़ो रंगबिरगें पुष्प एक साथ पुलकित हो रहे हों। छोटे बच्चों ने अपने मनपसंद कार्टून चरित्रों एवं परियों की भी चित्रकारी की। बच्चों का उत्साह एवं रचनात्मकता देखते ही बन रहा था।
डीपीएस रानीपुर द्वारा पिछले 32 वर्षों से यह प्रतियोगिता निरंतर आयोजित की जाती रही है। इस प्रतियोगिता में बच्चों के साथ साथ शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी इसमें भाग लेने का मौका दिया जाता तथा विभिन्न समसामयिक मुद्दों के साथ साथ भारत की संस्कृति एवं गौरव देश दुनिया पर्यावरण से रूबरू कराने का प्रयास किया जाता है।
इस आशु चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा प्रेप से कक्षा बारह तक के बच्चों के लिए थी जिन्हें आठ खण्डों में बांटा गया था। आकांक्षा विद्यालय के विशेष बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में बढचढ कर भाग लिया।
प्रतियोगिता में आकांक्षा, आर के एस मैमोरियल, डीएवी जगजीतपुर, मां सरस्वती पब्लिक स्कूल, गुरुनानक ऐकेडमी, मां आनंदमयी स्कूल, बटरफलाई स्कूल, न्यू सेंट थॉमस स्कूल, एंजिल्स एकेडमी, श्रीराम विद्यामंदिर श्यामपुर, पुलिस मार्डन स्कूल, जेपीएसएस पब्लिक स्कूल, सेंट मेरी ज्वालापुर, डीपीएस दौलतपुर जूनियर कनखल, डीपीएस दौलतपुर माता वैष्णव देवी हाईस्कूल, शिवडेल भेल, आर्चायकुलम, आर्यन हेरिटेज, क्रिसेंट स्कूल, डीएसबी स्कूल, सांई संस्कार, शैफिल्ड रूड़की, डीपीएस रानीपुर ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का संयोजन डीपीएस रानीपुर के कला विभाग द्वारा किया गया। परिणामों की घोषणा फरवरी माह में की जाएगी।