एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने क्राइम मीटिंग में जनपद के सभी थानाध्यक्षों और प्रभारियों को निर्देश दिये कि फरियादियों के साथ शालीनता के साथ बातचीत और व्यवहार किया जाए। ऐसा न करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्राइम मीटिंग में एसएसपी सख्त दिखायी दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के व्यवहार को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं, यह ठीक नहीं है। इसमें तत्काल सुधार लाया जाए। महिला अपराधों को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए उचित कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिये। एसएसपी ने मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर भी नाराजगी जतायी, कहा कि अभी इसमें और अधिक प्रभावी कार्रवाई की जरूरत है। नशा तस्करों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए। जो पुराने अपराधी हैं उनकी निगरानी कड़ी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा गांवों में चौपाल कार्यक्रम को और प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश दिये ताकि नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सके। बैठक में एसपी सिटी, एसपी देहात और सभी सीओ मौजूद थे।