AHTU हरिद्वार ने गुमशदा 05 बच्चों को परिजनों से मिलाया

दिनांक 14/12/2024 टीम द्वारा गुमशुदा बच्चे 02 बालिकाओं व 03 बालकों को हरिद्वार नगर क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया।

👉🏻जिनमें से गुरुकुल नारसन मंगलौर निवासी 02 भाई बहन उम्र क्रमशः 15 वर्ष व 09 वर्ष घर से बिना बताएं बस में बैठकर हरिद्वार आ गया थे।

👉🏻झालपुरा जिला हरदोई उत्तर निवासी 11 वर्षीय नाबालिग जो की रेल के माध्यम से अपनी बुजुर्ग दादी के साथ हरिद्वार आई थी और रेलवे स्टेशन पर बिछड़ गई थी।

👉🏻इसके अतिरिक्त हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी 02 नाबालिक बच्चों का रेस्क्यू किया गया।

बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहाँ विधिक कार्यवाही उपरांत अध्यक्ष महोदय अंजना सैनी जी द्वारा परिजनों की लापरवाही के लिए सख्त हिदायत देकर सभी बच्चों को उनके परिजनों के सपुर्द किया गया।

बच्चों के परिजनों द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम की प्रशंसा करते हुए उनके धन्यवाद दिया।

बाल कल्याण समिति–

  1. श्रीमती अंजना सैनी अध्यक्ष
  2. ⁠नौमान साबिर जी सदस्य
  3. ⁠श्रीमती नीलाम मेहता सदस्य
  4. ⁠श्रीमती मंजु अग्रवाल सदस्य

ऑपरेशन स्माइल टीम:–

  1. मु0आ0 राकेश कुमार
  2. मु0आ0 विनीता सेमवाल
  3. का0 मुकेश कुमार
  4. का0 दीपक चंद
  5. काo जयराज सिंह