Angry Young Man Twitter Review: रिलीज हुई सलीम-जावेद की जोड़ी पर बनी सीरीज, लोग बोले- ‘बहुत कुछ सीखा’

सलीम जावेद के जीवन पर आधारित मोस्ट अवेटेड डाक्यूमेंट्री सीरीज एंग्री यंग मैन अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। इस जोड़ी ने हमें कई बेहतरीन फिल्में दी हैं वहीं अब इनके जीवन पर आधारित ये सीरीज हमें इनकी जिंदगी से जुड़े अन्य पहलूओं से रूबरू कराएगी। फैंस ने सीरीज देखने के बाद एक्स पर इसका रिव्यू किया है आप भी जानिए कैसी है ये सीरीज?

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। एंग्री यंग मेन ट्विटर रिव्यू: सलीम-जावेद के जीवन से जुड़ी कहानी पर आधारित मच अवेटेड डॉक्यूमेंट्री सीरीज एंग्री यंग मैन 20 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इसमें सलीम खान और जावेद अख्तर के बीच की मजबूत साझेदारी और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान की कहानी को दर्शाया गया है।

इन फिल्मों में साथ किया काम

इस जोड़ी ने शोले, जंजीर, दीवार, सीता और गीता, त्रिशूल, यादों की बारात, हाथी मेरे साथी, डॉन और दोस्ताना सहित 24 फिल्मों में एक साथ काम किया है। एंग्री यंग मेन को रिलीज के बाद से ‘एक्स’पर कई सारे रिएक्शन्स मिल रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।

एक यूजर ने लिखा, #AmazonPrime पर #AngryYoungMen देख रहा हूं। इसे जरूर देखें। सिर्फ फिल्मों के बारे में जानने के लिए नहीं बल्कि उससे जुड़े एक्टर के जीवन,उसकी सफलता और लाइफ लेसेन्स के बारे में जानने के लिए।

बायोपिक में लोगों ने कुछ शानदार पंक्तियों का उपयोग किया गया है और बहुत सी सीख जिसे आप ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *