रिश्वतखोर दरोगा निलंबित, प्रकरण में जांच शुरू

शुक्रवार सुबह हरिद्वार परिवहन विभाग में तैनात दारोगा का एक वीडियो वायरल हुआ। X पर वायरल हुए वीडियो का शाम को अधिकारियों ने संज्ञान लिया और शाम को ही दरोगा को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही उसे कार्यालय से अटैच कर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

आरोपी दरोगा का नाम मुकेश वर्मा है जिसको निलंबित कर दिया गया है। दरअसल मुकेश वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में वो एक कार चालक से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दिख रहा है। 2000 पर मामला सेट हुआ और दरोगा जी मान गए। मगर कार में सवार एक दूसरे शख्स ने रिश्वत देते हुए पूरे मामले का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

मीडिया संस्थानों ने इस मामले को उठाया और जिसके बाद दारोगा मुकेश वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। हरिद्वार आरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दारोगा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए अटैच कर दिया गया है। जांच कमेटी बनाई गई है ताकि आगे की कठोर कार्रवाई की जा सके।