चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड नं. 12 निर्मला छावनी में पार्षद प्रत्याशी ईष्टदेव सोनी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को विधायक मदन कौशिक ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनेगा तो शहर के चहुंमुखी विकास के रास्ते खुलेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील जनता से की। मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने समर्थन और स्नेहमयी आशीर्वाद प्रदान करने के लिए सभी लोगों का हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में उपस्थित लोगों का जोश और उत्साह देख कर यह स्पष्ट है कि इस बार नगर निगम चुनाव में हरिद्वार की देवतुल्य जनता ने कमल खिलाकर भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया है।
वार्ड 12 के प्रत्याशी ईष्टदेव सोनी के समर्थन में शहर विधायक ने की जनसभा
