बर्थ डे पार्टी में हुई फायरिंग से मामा भांजा समेत तीन की मौत

एक बर्थ डे पार्टी में हुई अंधाधुंध फायरिंग में गोली लगने से दो युवक और और एक युवती की मौत हो गई। इस घटना से मौके पर अफरातफरी के माहौल के साथ दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। पुलिस घटना को आपसी गैंगवार से जोड़कर देख रही है।
घटना हरियाणा के पंचकूला से सामने आयी है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पिंजौर के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर सोमबीर ने इस मामले में बताया कि हमले में मारे गए युवकों की पहचान विक्की और तीर्थ के रूप में हुई है जोकि दिल्ली के रहने वाले थे। वो दोनों मामा-भांजा थे। वहीं, युवती वंदना जींद की रहने वाली थी। जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने दोनों युवकों और युवती पर हमला बोला है।
वारदात के बाद से ही होटल का स्टाफ और मैनेजर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। पंजाब के मोहाली जिले के जीरकपुर के निवास रोहित भारद्वाज ने अपने बर्थडे पर पंचकूला के पिंजौर में मौजूद एक होटल में पार्टी रखी थी। उसने अपने कुछ दोस्तों को उन्होंने पार्टी में बुलाया था। होटल के अंदर पार्टी चल रही थी। पार्किंग में खड़ी कार में मारे गए तीनों लोग बैठे थे। वहां पहुंचे हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें तीनों की मौत हो गई।