देहरादून की शातिर दुल्हन ने इस एक गलती का उठाया फायदा

न्यूज 127.
देहरादून की शातिर दुल्हन की गिरफ्तारी के बाद उसके नए नए कारनामे सामने आ रहे हैं। अपनी खूबसूरती का फायदा उठाकर वह शादी डॉट कॉम जैसी साइटों पर अपने नए शिकार की तलाश करती थी।जयपुर के जिस युवक की शिकायत पर उसकी गिरफ्तारी हुई उसे भी उसने वेबसाइट पर बायोडाटा देखकर ही फंसाया था। युवक ने अपने बायोडाटा में अपनी सालाना इनकम एक करोड़ बता दी थी जिस पर नजर पड़ते ही शातिर सीमा उर्फ निक्की ने उसे अपने जाल में फंसा लिया।
सीमा की शातिर चाल का शिकार बने पीड़ित के पिता राजेंद्र ने मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। जिसे बेटे की दुल्हन बनाकर घर में लाए उसकी करतूत के चलते हुए अत्याचारों को बताते हुए वह भावुक भी हो गए। राजेंद्र ने बताया कि उनके बेटे ने शादी डॉट कॉम पर अपना बायोडाटा डाला था, जिसके बाद सीमा ने उनसे संपर्क किया। चूंकि उनका बेटा पहले से शादी शुदा था और उसकी दो संतानें भी थी, इसलिए सीमा और उसके परिवार से सभी बातें बतायी और कहा कि यदि सीमा उनके पोते और पोती की ठीक से परवरिश करेगी तो ही वह इस शादी के लिए हां करेंगे। तब सीमा ने अपनी कुटिल चाल चलते हुए हां कर दी। पीड़ित परिवार लड़की वालों से मिलने देहरादून भी आया तब उन्होंने किसी और के यहां लेकर जाकर कहा वह गरीब है, उनके पास कुछ नहीं है। लड़की ने पहले कहीं शादी की थी यह बात भी छुपाई गई। बस इतना बताया कि जिस लड़के से बेटी की सगाई हुई थी उसे कैंसर था, इसलिए वह सगाई तोड़ दी थी।

एक महीने बाद ही दिखाना शुरू कर दिया रंग
पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि सीमा ने एक महीने बाद ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था। उसने उसके पोते पोती को स्कूल का टिफिन देना बंद कर दिया, कहा कि वह 10 बजे सोकर उठेगी, इसलिए टिफिन बनाकर नहीं दे सकती। कुछ दिन बाद वह उन दोनों को पीटने भी लगी। दोनों ने जब बताया कि दादू वो हमें मारती है तो मुझे बेहद दुख हुआ। हमने अपने बेटे से कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ कहीं ओर जाकर रह ले तो सीमा बोली कि मैं यहां से कहीं नहीं जाऊंगी, मैंने यह घर देखकर शादी की है, जाना है तो तुम चले जाओ। जिसके बाद मैं अपनी पत्नी और पोते पोती को लेकर दूसरी जगह दो कमरों का मकान लेकर रहने लगा। बेटे ने उसके बाद भी बताया कि सीमा का व्यवहार ठीक नहीं है।

पैसे और ज्वैलरी लेकर हुई फरार
राजेंद्र के मुताबिक एक दिन उनका बेटा साढ़े छह लाख रूपये और ज्वैलरी लेकर घर पहुंचा, हमें अगले दिन एक ज्वैलरी शो में जाना था, पैसे वहां जमा कराने थे। लेकिन अगले दिन बेटे का फोन आया कि सीमा घर पर नहीं है, सभी दरवाजे खुले पड़े हैं, अलमारी के ताले टूटे हुए हैं, नकदी और ज्वैलरी भी गायब है। तब हमें पता चला हमारे साथ धोखा हुआ है। यह भी बताया कि जब फोन पर उससे बात की तो उसने कहा था कि मुझे ऐसी वैसी मत समझना सबको देख लूंगी। उसने बेटे से चालीस लाख रूपये की डिमांड भी की थी। बिना बताए नकदी और ज्वैलरी ले जाने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई थी।

ससुर और देवर पर लगाए गंदे आरोप
शातिर सीमा उर्फ निक्की ने ससुर और देवर पर गंदे आरोप लगाए। कहा कि ससुर और देवर उसके साथ गंदी हरकत करते हैं, उसके नाजुक अंगों को छूते हैं, उनकी नीयत गंदी रहती है। पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने के आरोप लगाए। इन सभी आरोपों को पीड़ित परिवार ने बेबुनियाद और झूठा बताया। राजेंद्र ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद जब सीमा के पिता को फोन किया गया तो उन्होंने भी फोन नहीं उठाया।

ऐसे खुला पहली शादियों का राज
राजेंद्र ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि सीमा ने पहले भी लोगों को धोखा देकर ठगा है। उसका मोबाइल एक बार खराब हुआ था। तब बेटे सुमित ने उसे ठीक करने के लिए दुकानदार को दिया जो उनके ही मकान में किराये पर रहता था। मोबाइल ठीक करने के दौरान उसका डाटा दूसरी डिवाइस में सेव किया गया था। जब सीमा घर से नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हुआ तब हमने उसके मोबाइल नंबरों का पता करने के लिए सेव डाटा को देखा। उनमें एक नंबर आगरा स्वीट हार्ट के नाम से सेव था जबकि दो नंबर गुडगांव मम्मी, गुडगांव पापा के नाम से सेव थे। जब इन नंबरों पर फोन किया तब पता चला कि उसने इन दोनों परिवारों को भी इसी तरह ठगा है।

पुलिस लेकर पहुंची थी घर
पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि शातिर सीमा ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। यह मुकदमा देहरादून में दर्ज कराया गया। जिसके बाद वह देहरादून पुलिस को लेकर उनकी गिरफ्तारी के लिए भी आयी, लेकिन उस वक्त वह घर पर नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने आगरा और गुडगांव वाले पीड़ितों से संपर्क कर उसके बारे में और जानकारी जुटाकर पुलिस को दी। तब पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया।