हथियारों के बल पर तीन अज्ञात बदमाशों ने एक ज्वैलर्स के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बदमाश दुकान के अंदर से लाखों रुपए के जेवरात और कैश लेकर फरार हुए हैं। जिस समय बदमाश दुकान में घुसे उस वक्त वहां दो महिला ग्राहक भी मौजूद थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। यह घटना मथुरा के थाना जमुना पार इलाके के लक्ष्मी नगर बाजार की बतायी गई है।