देर रात रूड़की की एक ड्रग कंपनी में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि मौके पर फैले जहरीले धुएं की वजह से रेस्क्यू करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस के मुताबिक MDT पर प्राप्त आग लगने की सूचना मिलने पर फायर यूनिट रुड़की प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में मौके पर भेजी गई। यह आग शिवालिक रेमेडीज फार्मा कंपनी में लगी थी जो कि इकबालपुर रोड नन्हैडा अनन्तपुर थाना क्षेत्र भगवानपुर में है। आग कंपनी के मेंटेनेंस एरिया और चिमनी रोड में लगी थी। कड़ी मशक्कत के बाद फायर यूनिट की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर फैले जहरीले धुएं की वजह से फायर यूनिट की टीम को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। समय रहते आग पर काबू पाने से आग को बेकाबू होन से रोका गया। आग यदि फैलती तो कंपनी को अधिक नुकसान का सामना करना पड़ता। कंपनी के एचआर हेड रोहित अग्रवाल इस दौरान स्टाफ के साथ मौके पर मौजूद रहे। आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।