एचआरडीए ने जयदीप वालिया के अवैध निर्माण को किया सील, हड़कंप मचा

हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशन पर प्राधिकरण की टीम ने जमालपुर कलां में जयदीप वालिया के अवैध निर्माण को सील कर दिया है। जिसके बाद से अवैध करने वाले भवन स्वामियों में हड़कंप मच गया। प्राधिकरण की टीम लगातार अवैध निर्माण करने वाले भवनों पर कार्रवाई कर रही है। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम जमालपुर कलां में जयदीप वालिया के अवैध निर्माण स्थल पर पहुंची। जहां अवैध निर्माण जारी था। प्राधिकरण की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की।