आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने किया मां गंगा का पूजन

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने गुरूवार को हरकी पैडी पहुंच कर मां गंगा की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। गंगा पूजा के बाद वह पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद पहुंचे, जहां वह जनपद पुलिस अधिकारियों और समस्त थाना प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे।