हरिद्वार में युवक की गोली लगने से मौत, हत्या या कुछ और जांच में जुटी पुलिस

पथ प्रवाह।
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां गांव में देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 18 साल के युवक की गोली लगने से मौत हो गई। गोली कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मृतक के साथी उसे घायल हालत में भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद युवक वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना पाते ही एसएसपी अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की। पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी जानकारी की है। मृतक का नाम सुमित चौधरी बताया गया है, जो कनखल का रहने वाला था। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फिलहाल हत्या के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है और संदिग्धों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों में घटना को लेकर डर और तनाव का माहौल है.