संतो के आशीर्वाद की छांव में 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या पर लोक गायक ‘श्री अमित सागर’ के गीतों व भजनों पर झूमे दर्शक । वाहिनी के मन्दिर में पूजा अर्चना के उपरान्त मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर भक्तगणों के जयकारों, पटाखों व ढोल-नगाड़ों से भक्तिमय हुआ वाहिनी परिसर ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभअवसर पर उत्तराखंड के लोकगायक अमित सागर व साथी कलाकारों, सर्व सिद्धि कला केंद्र हरिद्वार के कलाकारों, हैप्पी एंड हन्नी डांसिंग ग्रुप, डांसिंग ग्रन्थ एकेडमी, निशान्त कुमार क्रिएशन, स्वर गंगा एकेडमी के नन्हें कलाकारों, फ्योंली ग्रुप, पुलिस मॉडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी के बच्चों एवं वाहिनी फैमिली लाईन के कलाकरों द्वारा प्रस्तुत किए गये रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रतिष्ठित संत महामण्डलेश्वर श्री हरिचेतनानन्द जी महाराज उदासीन अखाड़ा, श्री स्वामी गिरिजानन्द जी महाराज महामण्डलेश्वर श्री संतोषानन्द जी महाराज अवधूत मण्डल आश्रम, योगी गणेश नाथ, स्वामी गोविन्द दास जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अपने उद्बोधन में श्री हरिचेतनानंद जी महाराज ने कृष्ण जन्म के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कृष्ण भक्ति के रस में सराबोर कर दिया। स्वामी गिरिजानंद जी महाराज ने कृष्ण के जन्म और जीवन को मानवीय कष्टों पर विजय का उत्सव बताया।
लोक गायक श्री अमित सागर व सहायक महिला गायिका यशोदा द्वारा प्रस्तुत कृष्ण भक्ति व गढ़वाली लोकगीतों चैत की चैत्वाली, नाच मेरी बीरा, फुर हिन्दुड़ी, हे धना आदि गीतों में सभी दर्शक जमकर झूमे। नन्हें कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण नृत्य कर सभी दर्शको का मनमोहा,
ठीक अर्द्धरात्रि की बेला पर पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा मटकाफोड़ कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा वाहिनी के मन्दिर में शंख ध्वनि, मंत्रोच्चारण और भजनों के बीच श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। भक्तगणों द्वारा मन्दिर परिसर में भगवान कृष्ण की विभिन्न झांकियों का दर्शन लाभ प्राप्त किया गया। श्री आदेश चौहान विधायक रानीपुर, श्री रवि बहादूर विधायक ज्वालापुर, कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी बीरेन्द्र रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महा मंत्री अशुतोष शर्मा, हरिद्वार विकास समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा, प्रमुख समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा, नितिन गौतम अध्यक्ष गंगा सभा, तन्मय वशिष्ट महामंत्री गंगा सभा, डॉ0 संजय शाह, डॉ0 विशाल गर्ग, एकम्स फार्मा के विमलेश मिश्रा, नौसेना के कैप्टन मुकेश कुमार छाबड़ा, वरिष्ट पत्रकार अनूप सिंह, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, अरूण शर्मा, पण्डित गंगा शर्मा बडोला, राज्य आंदोलनकारी योगेश पाण्डेय, जसवंत सिंह बिष्ट, आशू बड़थ्वाल, श्री अमन गुप्ता समाजसेवी, आशु चौधरी, के अतिरिक्त लगभग पाँच हजार से अधिक श्रद्धालु एवं दर्शक जन्माष्टमी के शानदार रंगारंग कार्यक्रम के गवाह बने एवं कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कलाकारों की हौसला आफजाई की। इस अवसर पर विभिन्न संत, समाज सेवी, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, उद्योगजगत एवं लोक कलाकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों के 50 से अधिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सेनानायक श्री प्रदीप कुमार राय, श्रीमती रितु राय व उप सेनानायक श्री सुरजीत सिंह पँवार, श्रीमती पूजा पँवार द्वारा सम्मान चिन्ह, अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ भेंट एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन पी0सी0 गीता उप्रेती एवं आरती कोहली द्वारा किया गया। अशोक सिंह के नेतृत्व में 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की आर्केस्ट्रा टीम के सदस्यों भरत सती व बीरेन्द्र कुमार के गायन, जितेन्द्र सिलमाना के की-बोर्ड, अतुल चौहान के ढोलक, प्रदीप सजवांण के गिटार, बाल कलाकार आदित्य पँवार के मल्टी ड्रम एवं आर्केस्ट्रा आदि वाद्य्य यंत्रों के संचालन के साथ सांस्कृतिक कलाकारों का भरपूर सहयोग किया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का समंवय श्री सुरजीत सिंह पँवार, उप सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा एवं विभिन्न व्यवस्थाएं शिविरपाल आदेश कुमार, दलनायक बीरेन्द्र सिंह कठैत, गणेश लाल, महिपाल सिंह, अनुपमा राणा, कविता रावत, राकेश धीमान, कमल सिंह तथा सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी, ए0पी0सी0 बरदेई रावत, आरक्षी सुनीता पाल, पी0एम0एस0 अध्यापिका मंजू आदि द्वारा कुशलता पूर्वक संपादित की गयी।
श्री प्रदीप कुमार राय, सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त कर सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
(मीडिया सैल, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार।)