कन्नौज में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिरा, मजदूर दबे

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर भरभरा कर गिर गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 35 मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे मेंं तीन की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है। मौके पर पहुंचा पुलिस और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।