अपने हाथों से कूड़ा उठाकर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया ये बड़ा संदेश


पथ प्रवाह.
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत सादगी और सज्जनता के लिए उत्तराखंड ही नहीं अपितु समूचे भारत में अलग ही पहचान रखते हैं। वह जमीन से जुड़े नेता होने के साथ ही पर्यावरण संतुलन के लिए काम करते रहे हैं।
लेकिन इस बार वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर सफाई करते देखे गए। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

​सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफाई अभियान में श्रमदान किया।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि अआदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के आह्वान पर देश स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मना रहा है, आइए हम प्रतिज्ञा लें कि स्वच्छता को जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बनाकर भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *