सार्वजनिक स्थान पर जाम छलकाना युवकों को पड़ा भारी, 16 पर कार्रवाई

पथ प्रवाह
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद में सार्वजनिक स्थानों व होटल ढाबों में शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरूद्द कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थानाध्क्ष झबरेड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 16 लोगों का चालान किया है। साथ ही ढाबा संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

वहीं दूसरी ओर कनखल के लोगों का कहना है कि यहां भी ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं है जो दिनढलते ही सार्वजनिक स्थनों पर जाम छलकाने बैठ जाते हैं। कनखल वासियों ने यहां भी इसी तरह की कार्रवाई कराने की मांग की है।

थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों, सडक किनारे व होटल ढाबों में शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरूद्द कार्रवाई करते हुए 16 व्यक्तियों के विरूद्द पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई की गई है व भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है।

नाम व पता आरोपित
1.अजय पुत्र श्रवण नि0 देवपुर थाना झबरेडा हरि0
2.निखिल पुत्र नरेश देवपुर थाना झबरेडा हरि0
3.छोटा पुत्र सुखबीर देवपुर थाना झबरेडा हरि0
4.अंकुश पुत्र राजेन्द्र देवपुर थाना झबरेडा हरि0
5.शुभम पुत्र विनोद नि0 सुल्तानपुर साबतवाली थाना झबरेडा हरि0
6.आकाश पुत्र लक्ष्मीचन्द नि0 मौहल्ला खन्दक थाना झबरेडा हरि0
7.प्रवीन पुत्र ग्यासू नि0 बेहडेकी सैदाबाद थाना झबरेडा हरि0
8.अभिषेक पुत्र सोनू नि0 बेहडेकी सैदाबाद थाना झबरेडा हरि0
9.हिमांशु पुत्र तिलकराम नि0 मानकपुर आदमपुर थाना झबरेडा हरि0
10.चन्द्रपाल पुत्र सौपाल नि0 चौन्दहाहेडी थाना देवबन्द, उ0प्र0
11.ओमकार पुत्र महेन्द्र नि0 धमात थाना पुरकाजी जिला मु0नगर उ0प्र0
12.शुभम पुत्र विरेन्द्र नि0 झबरेडीकला थाना झबरेडा हरि0
13.विशाल पुत्र महकार नि0 झबरेडी कला थाना झबरेडा हरि0
14.हिमांशु पुत्र फकीरचन्द नि0 भगतोवाली थाना झबरेडा हरि0
15.अंकुर पुत्र सतीश नि0 भगतोवाली थाना झबरेडा हरि0
16.आदित्य पुत्र कंवरपाल नि0 भगतोवाली थाना झबरेडा हरि0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *