न्यूज 127.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एफडीएक्स डांस क्लास के संचालक को नाबालिक लड़की और उसकी दोस्त के साथ बलात्कार, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक 22/12/2024 को वादी ने कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार में लिखित तहरीर दी कि उसकी नाबालिग लड़की व उसकी सहेली के साथ आरोपी आशीष सिंह उर्फ आशु पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र सिंह निवासी गोविंदपुरी SMJN वाली गलीके द्वारा बलात्कार कर जान से मारने की धमकी दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षण ज्वालापुर के नेतृत्व में टीमें गठित की गई, गठित टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा तत्काल आरोपी के मकान और अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। दिनांक 23/12/24 को आरोपी आशीष सिंह उर्फ आशु पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र सिंह निवासी गोविंदपुरी कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को गोविंदपुरी घाट से पकड़ा गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोनल रावत, उप निरीक्षक ललिता चुफाल, कां0आशीष शर्मा, कां0 गोपाल तोमर शामिल रहे।