जसपुर क्षेत्र में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ कई राउंड हुई फायरिंग

पथ प्रवाह.

अपराध मुक्त ऊधमसिंहनगर बनाने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट निर्देश के चलते अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की सख्ती से अब बदमाशों में भी खौफ दिखायी दे रहा है।

इसी क्रम में ऊधमसिंहनगर पुलिस और लूट की घटना के आरोपी बदमाशों के बीच कोतवाली जसपुर क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी। मुठभेड़ में बदमाशों की ओर से चली गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया।

कोतवाली जसपुर क्षेत्र में देर रात लगभग दो बजे पुलिस और बदमाशो के बीच चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दिलशाद नाम के अपराधी के पैर में गोली लगी, उसे घायल अवस्था में हायर सेंटर रैफर किया गया। कार्यवाही के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल भी हुआ घायल।

बतादें बीती 14/09/2024 कोतवाली जसपुर क्षेत्र में आरोपीयो द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। कोतवाली जसपुर में FIR NO. 465/24 धारा 309(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा लूट के आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

घायल बदमाश को जब हायर सेंटर रैफर किया गया तो वहां घटना की जानकारी लेने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी पहुंच गए। एसएसपी को देख बदमाश दिलशाद हाथ जोड़कर बोला साहब माफ कर दो, फिर कोई अपराध नहीं करूंगा। पुलिस का कहना है कि लूट की घटना में शामिल अन्य बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *