आर्य इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया रोल मॉडल संवाद

हरिद्वार। आर्य इंटर कॉलेज बहादरबाद में रोल मॉडल संवाद करवाया गया। आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार द्वारा अमेरिकन इंस्टीट्यूट के ओनर नितिन शर्मा को विद्यार्थियों से वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया था। नितिन शर्मा ने अपने छात्र जीवन, कठिनाइयों, सफलताओं के बारे में बातचीत की, उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना एक करियर गोल अवश्य बना लेना चाहिए, और उसपे मेहनत करके आगे बढ़ना चाहिए। सभी विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि वे स्वयं की पसंद के अनुसार ही काम का चुनाव करें। विद्यार्थियों ने नितिन शर्मा से एग्जाम के डर को कैसे दूर करें, पढ़ाई में मन कैसे लगाएं, माता पिता से करियर के बारे में कैसे बात करें, जैसे बहुत सारे सवाल पूछे।करियर सपोर्ट प्रोग्राम करियरशाला के अंतर्गत हरिद्वार जनपद में विद्यार्थियों को कक्षा 9 से ही उनके करियर के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा दुनिया में उपस्थित अनेक अवसरों से अवगत कराया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी 12 वीं तक आते आते एक सही निर्णय ले सकें। करियरशाला का उद्देश्य है कि विद्यार्थी अपने कैरियर का निर्णय अपने रुचि और कौशल के आधार पर लें।
यह कार्यक्रम जिला शिक्षा प्रशासन और एलोहोमोरा एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा है।
रोल मॉडल कार्यक्रम करियरशाला शिक्षक, दरिन्दर कौर तथा सुशील कुमार द्वारा आयोजित करवाया गया तथा करियरशाला टीम के सदस्य नंदिनी, सुनीता और स्वेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *