महिला के पास मिली स्मैक

न्यूज 127.
नशा तस्करों के विरुद्ध ज्वालापुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी है।
ज्वालापुर पुलिस और ANTF की संयुक्त टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस टीम ने एक म​हिला को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। महिला के पास से 107 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट व प्रभारी एएनटीएफ विजय सिंह द्वारा संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई तथा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगह पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। उक्त आदेश के क्रम में दिनांक 08/12/2024 दौराने चैंकिंग अभियुक्ता को 107 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ भगत सिंह चौक से 100 मीटर पहले सार्वजनिक शौचालय के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभि0गण के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 874/2024 धारा 8/21 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पुलिस टीम में उ0नि0 सोनल रावत, अ0उ0नि0 प्रताप शर्मा, हे0का0 हिमेश चंद, कांस्टेबल अंकित कवि, SI रंजीत तोमर ANTF, कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी ANTF शामिल रहे।