भाजपा प्रत्याशी यादराम उर्फ लकी वालिया के समर्थन में की नुक्कड़ सभा

वार्ड 56 से भाजपा प्रत्याशी यादराम उर्फ लकी वालिया के समर्थन में जगजीतपुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के माध्यम से प्रत्याशी ने जनता से आशीर्वाद मांगा।

इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों को सभी वार्डों में भरपूर समर्थन और आशीर्वाद जनता का मिल रहा है। जनता जानती है कि विकास यदि कोई करा सकता है तो वह भाजपा है। वार्ड 56 से भाजपा प्रत्याशी को जनता का आशीर्वाद मिलने पर वह इस वार्ड को और अधिक सुंदर बनाने का काम करेंगे। इस वार्ड में विकास कार्यों की कमी नहीं होने दी जाएगी।

जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन भाजपा के साथ है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में हरिद्वार का विकास हुआ है। नगर निगम क्षेत्र में भी विकास तेजी से हो इसके लिए जरूरी है कि यहां भी भाजपा का बोर्ड गठित हो। जब यहां ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो विकास की गंगा बहने से कोई नहीं रोक सकता।

प्रत्याशी लकी वालिया ने कहा कि चुनाव जीतने पर मेरा प्रयास होगा कि हमारा ये वार्ड नगर निगम हरिद्वार में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में आदर्श वार्ड के रूप में शामिल हो। इसके लिए हर संभव कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। जनता से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान कराया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान ​अनिल मिश्रा, देवेंद्र प्रधान, अजय कुमार, लव शर्मा, आशु चौधरी, अशोक, अरूण धीमान, फूल कुमार, नीतिश वालिया, कुलदीप चौधरी, रजनी वालिया, शीतल वालिया, मीनू आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।