महाराष्ट्र में उत्तराखंड के ताइक्वांडो खिलाड़ियो ने लहराया अपना परचम

हरिद्वार: उत्तराखंड के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित फस्ट किड्स चैंपियन ऑफ चैंपियंस टूर्नामेंट और चैंपियन ऑफ चैंपियंस- के फाइनल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते आज दिनाँक 24 सितंबर को खिलाडियों के वापस लौटने पर हरिद्वार में नौटियाल ताइक्वांडो एकेडमी के द्वारा ग्रेंड वेलकम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में निर्वाण पीठाधीश्वर राजगुरु बीकानेर स्वामी श्री 1008 विशोकानंद भारती जी महाराज एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. सुनील कुमार जोशी, पूर्व कुलपति, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय उत्तराखंड, पूर्व प्राचार्य ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज, पूर्व डीन गुरुकुल कांगड़ी आयुर्वेदिक कॉलेज सुनील कुमार डोभाल, एनआईएस फुटबॉल, पूर्व डीएसओ हरिद्वार, (सेवानिवृत्त) अपर खेल निदेशक, उत्तराखंड नितिन गौतम, अध्यक्ष गंगा सभा, हरिद्वार निदेशक एमएससी बाल विद्यापीठ डॉ. विशाखा कुमार संदीप गोयल, जिला अध्यक्ष, भाजपा ने शिरकत की।
समूचे उत्तराखण्ड से किड्स चैंपियन ऑफ चैंपियंस टूर्नामेंट में काव्या (11-12 वर्ष, U28kg) ने स्वर्ण पदक हासिल किया, और उनके हरिद्वार के साथी भी उम्दा प्रदर्शन में पीछे नहीं रहे: रुद्र (रजत, U59Kg), आकृति (रजत, U46Kg), साक्षम (रजत, U33Kg), अथर्व (रजत, U36Kg), और तेजस (कांस्य, U25Kg) एवं चैंपियन ऑफ चैंपियंस-फाइनल प्रतियोगिता में, देहरादून के निखिल वर्मा ने सब जूनियर बॉयज़ U25Kg वर्ग में कांस्य पदक जीता, जबकि रानीखेत से आर्मी सर्विसेज के अरमान अन्ना ने कैडेट बॉयज़ O180cm वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
समारोह में सम्मानित अतिथियों द्वारा विजेताओं को पदक और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। सभी अतिथियों, कोच और बच्चों ने महाराज जी से आशीर्वाद लिया और प्रसाद स्वरूप फल प्राप्त किए। सभी अभिभावकों और उपस्थित लोगों ने एनटीसी टीम के प्रयासों की सराहना की, विशेष रूप से श्री अंशुल देव जी और डॉ. हिमांशु पंडित को इस समारोह की तैयारियों के लिए धन्यवाद दिया।
उत्तराखंड ताइक्वांडो के राज्य सचिव रविशंकर सिंह फर्स्वान और अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने न केवल खिलाड़ियों को बधाई दी, बल्कि मुख्य कोच राजेंद्र नौटियाल, कोच जैनेंद्र कुमार और टीम मैनेजर श्रीमती रेशु पंडित के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इन कोचों और मैनेजर के मार्गदर्शन और प्रबंधन के बिना इस आयोजन की सफलता संभव नहीं होती। अधिकारियों ने उत्तराखंड टीम को भविष्य की जीत के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पण की प्रशंसा की, जिसने राज्य का गौरव बढ़ाया है। कार्येक्रम सफल संचालन करते हुए प्रकाश चंद्र जोशी, (सेवानिवृत्त) अधीक्षक, वित्त विभाग, हरिद्वार ने चार चाँद लगाये। अनुराग धमानदा, एनआईएस एथलेटिक्स कोच, जिला हरिद्वार एवं पीयूष चौहान, पूर्व यूपीएल क्रिकेटर खिलाडी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *