IRCTC की वेबसाइट सोमवार सुबह अचानक ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि वेबसाइट उस वक्त ठप हुई जब तत्काल टिकट बुकिंग का समय था। IRCTC की वेबसाइट पर मेंटीनेंस चल रहा है का मैसेज मिल रहा है।
कई यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर आउटेज को लेकर शिकायतें की हैं। डाउन डिटेक्टर ने भी वेबसाइट के आउटेज की पुष्टि की है। IRCTC की सर्विस डाउन होने के बाद एक्स पर TATKAL और IRCTC दोनों कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं। आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में 11 बजे के बाद होता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कहीं यह साइबर अटैक तो नहीं है।
तत्काल बुकिंग कराने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि तत्काल बुकिंग न होने से अब उनके सफर करने में संशय हो गया है। उन्हें मजबूरन पर या तो बस से महंगा सफर करना पड़ेगा या अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ेगी। फिलहाल इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।