28 निरीक्षकों को मिला नए साल से पहले पदोन्नति का तोहफा

काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे कुछ इंस्पेक्टर को नववर्ष से पूर्व पदोन्नति का तोहफा मिला है। जानकारी के अनुसार 28 निरीक्षकों को पदोन्नत किया गया है। अभिसूचना में तैनात निरीक्षक बलवंत रावत, पंकज कोठारी व पीएसी/रिजर्व निरीक्षक अखिलेश कुमार व मनीष वर्मा को परिणाम पदोन्ति दी गई है। पदोन्नति होने से निरीक्षकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।