युवकों ने ओवरटेक करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर जान से मारने की नियत से किया था हमला

दिनांक 06/10/2024 को वादी मुकेश जोशी पुत्र स्वर्गीय पी0एन0 जोशी निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर की लिखित तहरीर पर अज्ञात कार (थार) सवार युवकों के खिलाफ दिनांक 05/10/2024 को आर्य नगर चौक ज्वालापुर के पास वादी के पुत्र आयुष की कार को ओवर टेक कर रास्ता रोकने, मारपीट करने, गाड़ी/मोबाइल फोन की तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 761/24 धारा 126(2) 115(2) 351(2) 324(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

वारदात के खुलासे के लिए घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर आरोपी युवकों को चिन्हित करते हुए वाहन (थार) को कब्जे पुलिस लेकर कोतवाली ज्वालापुर में दाखिल किया गया। जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपपोक्त में धारा 191(2)109 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।

आरोपी युवकों की तलाश में लगातार संभावित स्थलों पर दबिश देने पर पुलिस टीम ने दिनांक 20/10/2024 को एक आरोपी गोविन्द सिखोला को दबोचकर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया था।

अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी टीम ने अब दिनांक 02/11/2024 को मुखबिर खास की सूचना पर बी.कॉम तृतीय वर्ष के छात्र (मुख्य आरोपी) काव्यांश उर्फ अश्मित सिखोला को शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर से दबोचने में कामयाबी हासिल की गई। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

पकड़े गए आरोपित का विवरण-
काव्यांश उर्फ अश्मित सिखोला पुत्र स्वर्गीय अमित सिखोला निवासी मोहल्ला लकड़हारान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
शैक्षिक योग्यता B.com 3rd year

पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट
2-प्रभारी चौकी बाजार उ.नि. देवेंद्र तोमर
3-का0 रवि कुमार
4-का0 सुरेंद्र तोमर
5-का0 नरेंद्र राणा
6-का0 बृजमोहन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *