Dehradun Mayor के लिए भाजपा नेता पृथ्वीराज चौहान ने ठोंकी ताल, समर्थक बोले रिकार्ड मतों से होगी जीत

उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी के साथ निकाय चुनाव की सरगर्मी से सियासी पारा पूरी तरह से गरम हो चुका है। सत्ताधारी भाजपा में टिकट पाने की होड़ मची हुई है। देहरादून मेयर पद की बात करें तो तमाम भाजपाईयों ने अपने आवेदन सौंप दिए है। ऐसे में भाजपा के एक कददावर नेता और पेशे से अधिवक्ता पृथ्वीराज चौहान ने भी देहरादून मेयर के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने अपने समर्थकों की मांग पर अपना आवेदन पेश कर दिया है।

भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वीराज चौहान स्पष्ट वक्ता होने के साथ ही सरल व्यक्तित्व के धनी है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले पृथ्वीराज चौहान पेश से अधिवक्ता है। छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेते रहे। जनसेवा करने की उनकी भावना राजनीति के क्षेत्र में लेकर आ गई। गरीबों की आर्थिक मदद करना, पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी कार्यशैली रहा।

एक शिक्षित संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाले पृथ्वीराज चौहान ने अपना राजनैतिक जीवन कांग्रेस से शुरू किया। लेकिन साल 2018 में उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यशैली और ईमानदारी से प्रभावित होकर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने देहरादून में दून वैली व्यापार मंडल के संगठन को तैयार किया तथा करीब छह हजार व्यापारियों को एकजुट करने का अभूतपूर्व कार्य किया। इस संगठन के संरक्षक के तौर पर व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने में उनकी महती भूमिका रही है। वही पृथ्वीराज चौहान ने अपने राजनैतिक कौशल का परिचय साल 2019 में देहरादून निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा की जीत को सुनिश्चित करने में भी दिखाया। उनकी छवि एक जननेता के रूप में उभर रही थी। लेकिन वह एक भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में जनसेवा में सक्रिय रहे।

फिलहाल पृथ्वीराज चौहान के समर्थकों ने उनको निकाय चुनाव में मेयर पद पर मैदान में उतरने का आग्रह किया। उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य और बार एसोसिएशन देहरादून के सचिव राजबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि देहरादून का मेयर विकासशील सोच वाला व्यक्ति होना चाहिए और ऐसे में पृथ्वीराज चौहान सबसे उपयुक्त हैं। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान जी देहरादून मेयर के लिए सबसे उपयुक्त है। उनकी साफ छवि और जनसेवा करने की भावना हम सभी को पसंद है। देहरादून की समस्याओं से वह भली भांति परिचित है। उनकी दूरदर्शी सोच का लाभ देहरादून की जनता को मिलेगा। राजधानी के विकास में पृथ्वीराज चौहान महती भूमिका अदा करेंगे। समूचे व्यापार मंडल उनके साथ है। यदि उन्हें प्रत्यााशी बनाया गया तो उनकी जीत सुनिश्चित है। वह भारी मतों से जीत दर्ज कर रिकार्ड कायम करेंगे।