दोनों अखाड़ा परिषदों को बाबा हठयोगी ने भेजा नोटिस, बोले कुछ लोग कर रहे अखाड़ों की छवि धूमिल

न्यूज 127.
अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के महामंत्री बाबा हठयोगी जी महाराज ने अखाड़ा परिषद के दोनों गुटों के अध्यक्षों को नोटिस भेजा है। यह नोटिस उन्होंने अपने वकील के माध्यम से भेजा है। इसकी जानकारी बाबा हठयोगी ने आज हरिद्वार में प्रेसवार्ता के दौरान दी।

प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद, जो सनातन संत समाज की सर्वोच्च संस्था है, कुछ व्यक्तियों के निजी स्वार्थ और राजनीति का शिकार हो गई है, जिससे संत समाज की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने दोनों अखाड़ा परिषदों के अध्यक्षों को नोटिस भेजा है। जिसमें उनसे कहा गया कि 13 अखाड़ों की सर्वसम्मति से एक अखाड़ा परिषद का गठन किया जाए ताकि अखाड़ा और साधु संतों की गरिमा बनी रहे। उन्होंने बताया कि दोनों ही अखाड़ा परिषदों से मांग की गई है कि दोनों अखाड़ा परिषदों को भंग कर सर्वसम्मति से एक ही अखाड़ा परिषद का गठन किया जाए ताकि समाज में इसका अच्छा संदेश जाए।

उन्होंने कहा कि कुछ संत लालच में आकर अखाड़ों की संपत्ति को खुर्दबुर्द कर रहे हैं। होटल बनाकर लीज पर दे रहे हैं, ठेकेदारी कर रहे हैं, यह सही नहीं है। साधु संतों का कार्य समाज के लिए अच्छा कार्य करना है। वर्तमान में संदेश अच्छा नहीं जा रहा है। प्रयागराज कुंभ में भी अखाड़ा परिषदों को लेकर संदेश ठीक नहीं है, वहां प्रशासन केवल दो दो प्रतिनिधि बैठकों में बुला रहा है जबकि पहले अखाड़ा परिषद को बुलाया जाता था। उन्होंने कहा कि यदि नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो वह कानून का सहारा लेंगे। उन्होंने संतों से भी अपील क​रते हुए कहा कि वह सभी एकजुट होकर संत परम्परा और अखाड़ों की गरिमा की रक्षा करें।