उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव और 25 का मतगणना

न्यूज 127.
राज्य में न​गर निकाय चुनावों को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसमें 23 जनवरी को चुनाव कराकर 25 जनवरी को मतगणना कराने की बात कही जा रही हैं। हालांकि इस पर पुष्टि अभी कुछ देर बाद राज्य चुनाव आयोग की पुष्टि के बाद ही होगी।

23 जनवरी को निकाय चुनाव और 25 का मतगणना
नामांकन करने की ति​थि 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक
नाम वापिसी 2 जनवरी तक 2025
निर्वाचन प्रतीक आवंटन 3 जनवरी 2025
मतदान 23 जनवरी 2025 और मतगणना 25 जनवरी 2025