डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी मंगलवार को अचानक थाना परतापुर का निरीक्षण करने पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने यहां परिसर और बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान अत्यधिक पुराने आवासों को अयोग्य घोषित करवाने और उनके स्थान पर नई बैरक के प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि अनुशासन और कल्याण पर बराबर जोर दिया जाए।
डीआईजी ने कहा कि सरकार एवं शासन द्वारा प्रचलित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाया जाए। निरीक्षण के दौरान अभिलेख एवं माल खाने का रखरखाव उचित पाया गया। उन्होंने नई हिस्ट्री शीट खोलने में तेजी लाने के दिए आदेश। पूर्व में जितने भी गोली बाजी या चाकू बाजी के प्रकरण हुए है उनका जिला बदर वरीयता के आधार पर करवाये जाने के निर्देश दिये। थाना कार्यालय में एक कंप्यूटर ऑपरेटर सादी वर्दी में पाया गया। रेंज के सभी जनपदों को इस ओर ध्यान देने और सभी को कार्य के दौरान उचित वर्दी धारण करने के आदेश दिए गए। डीआईजी ने कहा कि बिना वर्दी ड्यूटी करने की प्रथा को विशेष सुरागरसी पतारसी/ गोपनीय जांच आदि छोड़कर कदापि बढ़ावा ना दिया जाए।
थाना परतापुर के रजिस्टर नम्बर-04 को चेक कर 06 माह से अधिक की लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए तथा महिला सम्बन्धी अभियोगों में त्वरित कार्यवाही के साथ शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गये। विवेचनाओं में गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन एवं नए आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिये गए।