डीएवी स्कूल देहरादून में वेदमय वातावरण के साथ शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन

नवीन चौहान
डीएवी स्कूल देहरादून में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के चरण स्पर्श करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी। शिक्षकों से आशीर्वाद लेकर अपने हृदय के भावों को प्रकट किया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने अध्यापन कार्यभार को संभालकर एक विलक्षण अनुभव की अनुभूति की।


वैदिक ज्ञान के दीप को प्रज्जवलित करते हुए नई युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति भारतीय संस्कृति, संस्कारों के साथ शिक्षा देने वाले डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून में शिक्षक दिवस पर्व उमंग, उत्साह और हर्ष के साथ मनाया गया।
डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून में 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की गई। विद्यालय की दैनिक गतिविधियों का शुभारंभ विद्यालय में अध्यापकों के भव्य स्वागत से हुआ। स्कूल के बच्चों ने अपने गुरूजनों का आशीर्वाद लिया और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।


डीएवी प्रांगण में अध्यापकों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया ने शिक्षकों के ऊपर पुष्पवर्षा करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
सकूली बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।


12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक ज्ञान से सभी को प्रफुल्लित कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चार के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन हेतु वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मोनीशा तलवार, श्रीमती नीरू जैन, सुश्री पूनम कलरा, सुश्री जगजीत कौर एवं नर्सरी से कक्षा दो तक की अध्यापिकाओं ने प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया का सहयोग किया। बच्चों की प्रस्तुतियों पर शिक्षकों और उपस्थिजनों ने तालियों एवं संगीत की मिश्रित ध्वनि ने कार्यक्रम को और भी अधिक मनोरंजक बना दिया। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने समूह गीत एवं नृत्य की मनोहारी व आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। हेड बॉय प्रियांशु नेगी ने कैसियो वाद्य पर अपनी उंगलियाँ चलाकर संगीत का जादू बिखरा तो वहीं दूसरी ओर हेड गर्ल खुशी रावत ने भावपूर्ण शब्दों द्वारा सभी शिक्षकों के प्रति अपने हृदय के उद्गारों को प्रकट किया।
प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने आज के युग में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं प्रगति में अच्छी शिक्षा एवं शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को निरंतर सीखते रहने एवं और अधिक बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य शालिनी समाधिया ने शिक्षक दिवस पर्व पर कार्यक्रम को सफल बनाने व सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।