उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में विदेशी फंडिंग मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने छापामारी की है। बताया जा रहा है कि जब एनआईए टीम पूछताछ कर रही थी उसी समय भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ ने एनआईए जिस आरोपी मुफ्ती खालिद से पूछताछ कर रही थी उसे छुड़ा लिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोतवाली इलाके के मुकरयाना मोहल्ले में मुफ्ती खालिद के यहां एनआईए टीम ने देर रात छापा मारा। विदेशी फंडिंग मामले की जांच के दौरान टीम ने यहां पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। मुफ्ती खालिद समेत कुछ और लोगों से एनआईए टीम पूछताछ कर ही रही थी कि अचानक वहां पहुंची भीड़ ने हंगामा करते हुए मुफ्ती खालिद को छुड़ा लिया।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है एनआईए टीम यहां आई लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई के बारे में कोई सूचना नहीं दी है।