हरिद्वार रेलवे स्टेशन से यात्री का लैपटॉप समेत बैग चोरी

पथ प्रवाह.

रेलवे स्टेशन की डोरमेटरी से एक यात्री का बैग चोरी हो गया। यात्री के बैग में उसका लैपटॉप, चार्जर और वॉलेट समेत अन्य सामान मौजूद था। पीड़ित ने जीआरपी हरिद्वार में तहरीर दी है।
पिथौरागढ़ निवासी रविन्द्र कुमार ने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन की डोरमेटरी में उनका सामान से भरा बैग रखा था। कुछ देर बाद जब उन्होंने देखा तो बैग वहां नहीं था। बैग की उन्होंने काफी तलाश की लेकिन नहीं मिला। बैग में ​लिनोवा कंपनी का लैपटॉप, चार्जर वॉलेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम आदि अन्य कीमती सामान मौजूद था। रविंद्र कुमार ने थाना जीआरपी में अपनी तहरीर देते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।