पथ प्रवाह
हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन नशा तस्करों को पकड़ा है। उनके पास से 1 करोड़ 30 लाख रूपये कीमत की अवैध कोकीन बरामद हुई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मनगरी के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
कोतवाली मंगलौर पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए लंढौरा क्षेत्र से कोकीन की तस्करी करते हुए 03 अभियुक्तों आजाद पुत्र करम ईलाही, तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन व फरियादी अली पुत्र अख्तर हसन को गिरफ्तार किया। इनके पास से क्रमशः 115 ग्राम, 45 ग्राम व 23 ग्राम कोकीन बरामद की गई। बरामद कोकीन की कीमत करीब एक करोड़ 30 लाख आंकी गई। अभियुक्तों के विरुध कोतवाली मंगलौर पर धारा 8/21/60 एन0 डी0 पी0 एस0 अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में उ0नि0 रणजीत तोमार ANTF हरिद्वार, उ0नि0 नवीन चौहान कोतवाली मंगलौर, हे0 कानि0 मुकेश ANTF, हे0कानि0 राजवर्धन ANTF, हे0कानि0 सुनील ANTF, कानि0 717 सतेन्द्र ANTF, कानि0 360 अरुण चमोली मंगलौर शामिल रहे।