देहरादून की सीमा उर्फ निक्की की खूबसूरती पर व्यापारी से लेकर इंजीनियर तक दीवाने हो गए। मासूम आंखों के जाल में फंसे तीन परिवार बर्बाद हो गए। निक्की ने शादी करने के बाद पतियों को कानून के शिकंजे में फंसाया और लाखों की रकम हड़प ली। आरोप है कि उसने लूटी गई रकम से देहरादून के पटेलनगर में मकान और उत्तरी हरिद्वार में एक फ्लैट तक खरीद लिया। राजस्थान की जयपुर पुलिस ने सीमा उर्फ निक्की को गिरफ्तार किया तो पीड़ित परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। आखिरकार महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून का दुरूप्रयोग करने वाली निक्की उर्फ सीमा की शातिराना करतूतों की सूची लंबी है। पुलिस इसकी पूरी कुंडली खंगाल रही है।
राजस्थान के जयपुर, मुरलीपुरा थाने की पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की को गिरफ्तार किया। सीमा पर आरोप है कि शादी करने के बाद पति और उसके परिवार पर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर ब्लैकमेल करके लाखों की रकम हड़प लेती है। राजस्थान के झोटबाड़ा के एक नामी ज्वेलर्स ने अपनी पत्नी सीमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। ज्वेलर्स व्यापारी ने अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद फरवरी 2023 में जयपुर में सीमा से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के एक साल के बाद ही सीमा नकदी और ज्वेलरी लूटकर फरार हो गई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई और अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
आगरा और गुडगांव में इंजीनियर शिकार
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि गुरूग्राम गुडगांव और आगरा यूपी में साफ्टवेयर इंजीनियर को शिकार बना चुकी है। लूटेरी दुल्हन सीमा अग्रवाल बेहद शातिर है। ज्वेलर्स को शिकार बनाने से पहले दो इंजीनियर के साथ ठगी कर चुकी है।
हरिद्वार से भी कनेक्शन
आरोपी लुटेरी दुल्हन सीमा ने अपने भाई की शादी हरिद्वार के निर्मला छावनी में रहने वाली एक युवती से कराई। जिसके बाद युवती को परेशान किया जाने लगा। पीड़ित युवती ने कोर्ट से मदद की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर सीमा के भाई का भी वारंट जारी हो रखा है। हरिद्वार की पीड़िता युवती ने बताया कि उसके मारपीट की जाती थी। फिलहाल तलाक का मुकदमा विचाराधीन है।