न्यायालय से वांछित चल रहे तीन वारंटी पकड़े

पथ प्रवाह.

न्यायालय के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 3 वारंटी गिरफ्तार किये हैं। तीनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं की शत प्रतिशत तामिल हेतु जारी निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा 03 वारंटीयो को उनके मकान पर दबिश देकर हिरासत में लिया गया। वारंटीयों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

वारंटियों के नाम फारूक उर्फ छोटा पुत्र ईस्माइल निवासी मोहल्ला घोसियान ज्वालापुर हरिद्वार, रमाकांत पुत्र राधेश्याम निवासी जोरावर एनक्लेव फेस-2 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार और संजय सिंह पुत्र धीर सिंह निवासी मोहल्ला कडच्छ निकट अंबेडकर मूर्ति चौक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार हैं।
पुलिस टीम में उ0नि0 आशीप नेगी, उ0नि केदार चौहान, हे0का0 हिमेश चंद्र, का0 514 मनोज डोभाल, का01260 रवि, का07 प्रमोद पुरोहित शामिल रहे।