संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे और शोरगुल के बीच जारी है। शुक्रवार को भी लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया।
विपक्ष सरकार को अदाणी और संभल जैसे मुद्दों पर घेर रहा है तो सरकार ने विपक्ष को राहुल गांधी और जॉर्ज सोरेस से जुड़ मामलों के जरिए घेरना शुरू किया है। शुक्रवार को डॉ. बीआर आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संविधान की प्रति लेकर संसद पहुंचे।
शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताई और कहा कि सदन पूरी मर्यादा और नियमों से ही चलेगा। सांसदों ने विरोध किया तो लोकसभा अध्यक्ष ने दोपहर 12 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी