शिक्षक समेत उसके पूरे परिवार का हत्यारा, पुलिस की गोली से हुआ लंगड़

पथ प्रवाह।

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आयी है। रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार उसकी पत्नी पूनम भारती बेटी सृष्टि व लाडो की हत्या करने वाले आरोपी चंदन को एसटीएफ टीम ने शुक्रवार गिरफ्तार किया।
पुलिस उसे लेकर हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा बरामद कराने के लिए लेकर निकली लेकिन आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीनकर गोली चलाने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर गोली चलायी जो उसके पैर में लगी। गोली लगने से घायल आरोपी को पुलिस अस्पताल लेकर गई।
देर रात पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चंदन के गिरफ्तार होने की बात मीडिया को बताई थी। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी ने पुलिस को कई चौंकाने वाली बात बतायी है