हरिद्वार का पिल्ला गैंग कनखल पुलिस के सिरदर्द बन चुका है। नाबालिगों के इस गैंग में कई बिगडैल है, जो आए दिन सड़कों पर मारपीट करते है। एक दूसरे का सिर फोड़ते है। पुलिस ने इन्हें सुधारने के लिए कई बार चेतावनी दी। पुलिस का खौफ पैदा करने के लिए कानूनी कार्रवाई तक की, लेकिन ये नहीं मानते। आखिरकार पुलिस ने इस झुंड को पिल्ला गैंग के नाम की उपाधि दे दी।
कनखल थाना क्षेत्र में इन दिनों पिल्ला गैंग के खूब चर्चे है। नाबालिगों के दो गुटों में आए दिन सड़कों पर मारपीट होती है। बच्चों की मारपीट करने की सूचना पर पुलिस पहुंचती है। सभी को हिरासत में भी लेती है। इन नाबालिगों को छुड़वाने के लिए पुलिस पर दबाब बनता है। जिसके बाद पुलिस कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद सभी को चेतावनी देकर छोड़ देती है। रोजाना के इस झगड़ों से तंग आकर पुलिस ने पिल्ला गैंग नाम रख दिया। बीती देर शाम जगजीतपुर में कुछ युवकों के झगड़ा करने की सूचना पुलिस को मिली। तो पुलिस को पहले से ही अंदाजा हो गया कि पिल्ला गैंग एक बार फिर आपस में भिड़ गया होगा। पुलिस का अंदाजा सटीक रहा और मारपीट करने वाले पिल्ला गैंग के सदस्य ही थे। फिलहाल इस प्रकरण में पुलिस को तहरीर मिल चुकी है। घायलों के मेडिकल करा दिए गए है। अब देखना यह होगा कि पिल्ला गैंग के नाम से मशहूर होने सुधरेंगे या फिर पुलिस के लिए सिर दर्द बने रहेंगे।