श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने पर शहर में जगह जगह मंदिरों में भजन कीर्तन के आयोजन हुए।
इसी क्रम में राजा गार्डन स्थित मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के पावन अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने संगीतमय भजन कीर्तन किये। वार्ड 58 से भाजपा प्रत्याशी विमला ढौंडियाल ने भी भजन कीर्तन कर प्रभु श्रीराम का गुनगान किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी समेत तमाम श्रद्धालु और कार्यकर्ता मौजूद रहे।