हरिद्वार। श्री बनखंडी साधुबेला पीठाधीशवर आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए केंद्र सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। सोची समझी साजिश के तहत लगातार हिंदुओं को बांग्लादेश में निशाना बनाया जा रहा है उनका बड़ी संख्या में कत्लेआम हो रहा है। केंद्र सरकार को अब तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त कदम उठाकर हिंदुओं की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। भूपतवाला स्थित साधुबेला आश्रम में प्रेस को जारी बयान में आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा कि बांग्लादेश का अल्पसंख्यक समुदाय लगातार अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहा है। संतो को भी निशाना बनाकर लगातार जेल भेजा जा रहा है। यह अत्यंत निंदनीय है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संत समाज केंद्र सरकार एवं गृह मंत्रालय से मांग करता है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभाव से बांग्लादेश सरकार से बात करके हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रुकवाने चाहिए। स्वामी बलराम मुनि महाराज ने कहा कि सनातन धर्म शांतिप्रिय और सभी धर्मों का सम्मान करने वाला है। मासूम लोगों की हत्या कर उन्हें उजाड़ा जा रहा है। यह अमानवीय कृत्य असहनीय है। हिंदुओं पर हमले जल्द ही बंद होने चाहिए। महंत शिवानंद महाराज ने कहा कि हिंदू समाज को एकत्र होकर बांग्लादेश के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोदी सरकार हिंदू हितों की रक्षा के लिए सख्त विरोध जताकर हिंदू की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
Related Posts
दीपावली के दिन पुलिस कर्मियों की विदाई, जिंदगी जनता की सेवा में बिताई
पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह…
खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण, खिलाड़ियों से कही बड़ी बात
उत्तराखंड प्रदेश के खेल ढांचे में बुधवार को उस वक्त एक नया आयाम जुड़ गया जब हरिद्वार के रोशनाबाद में…
फरियादियों से शालीनता के साथ बात करें पुलिस कर्मी: एसएसपी
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने क्राइम मीटिंग में जनपद के सभी थानाध्यक्षों और प्रभारियों को निर्देश दिये कि फरियादियों…