हरिद्वार। नगर निगम क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित वार्ड नंबर 58 राज विहार फेस 3 कॉलोनी में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सीवर लाइन व विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान वार्ड वासियों ने विधायक आदेश चौहान और दावेदारी कर रहे संदीप प्रधान का फूल माला पहनकर आभार व्यक्त किया। विधायक आदेश चौहान ने शुभारंभ करते हुए कहा कि भाजपा राज में विकास की गंगा बह रही है। तीन क्षेत्रों में आज तक सड़के नहीं थी वहां सड़कों का जाल बिछा हुआ है। सीवर लाइन, पेयजल लाइन बिछ गई है। लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी विकास कार्यों को गति से कर रही है। जिसका लाभ आम जनता पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वह अपनी विधानसभा में तमाम वे विकास कार्य कर रहे हैं जिनका सीधा लाभ जनता तक पहुंच रहा है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसके राज में तमाम विकास कार्य देश प्रदेश और शहर में किया जा रहे हैं। आगामी नगर निगम के चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी। वार्ड नंबर 58 से दावेदारी कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप प्रधान ने कहा कि वह वार्ड 58 से पार्षद का चुनाव के लिए मैदान में उतरेंगे। अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया और वार्ड की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तो भारी मतों से जीत दर्ज कर वार्ड के विकास और गति दी जाएगी। वार्ड के विकास के लिए पुरजोर तरीके से काम करेंगे। अभी विधायक आदेश चौहान ने कई काम शुरू करवाएं हैं, जल्द ही और भी कार्य होंगे। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद मनोज प्रालिया, लक्की वालिया, विपिन शर्मा, चंदन, रविंद्र राणा, दलित तनेजा, राजीव कुमार, सुबे सिंह, कमल प्रधान, राजकुमार, प्रदीप सैनी, सुनील सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
Related Posts
नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को हरिद्वार पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार
दिनांक- 02.11.24 को कोतवाली गंग नहर क्षेत्र निवासी वादी द्वारा एक प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्त राजेश द्वारा वादी की नाबालिक…
Hello world!
Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!
विकलांग नाबालिक युवती से दुष्कर्म का मामला, मुकदमा दर्ज
नाबालिग से घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने गांव…