हरिद्वार। नगर निगम क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित वार्ड नंबर 58 राज विहार फेस 3 कॉलोनी में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सीवर लाइन व विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान वार्ड वासियों ने विधायक आदेश चौहान और दावेदारी कर रहे संदीप प्रधान का फूल माला पहनकर आभार व्यक्त किया। विधायक आदेश चौहान ने शुभारंभ करते हुए कहा कि भाजपा राज में विकास की गंगा बह रही है। तीन क्षेत्रों में आज तक सड़के नहीं थी वहां सड़कों का जाल बिछा हुआ है। सीवर लाइन, पेयजल लाइन बिछ गई है। लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी विकास कार्यों को गति से कर रही है। जिसका लाभ आम जनता पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वह अपनी विधानसभा में तमाम वे विकास कार्य कर रहे हैं जिनका सीधा लाभ जनता तक पहुंच रहा है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसके राज में तमाम विकास कार्य देश प्रदेश और शहर में किया जा रहे हैं। आगामी नगर निगम के चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी। वार्ड नंबर 58 से दावेदारी कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप प्रधान ने कहा कि वह वार्ड 58 से पार्षद का चुनाव के लिए मैदान में उतरेंगे। अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया और वार्ड की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तो भारी मतों से जीत दर्ज कर वार्ड के विकास और गति दी जाएगी। वार्ड के विकास के लिए पुरजोर तरीके से काम करेंगे। अभी विधायक आदेश चौहान ने कई काम शुरू करवाएं हैं, जल्द ही और भी कार्य होंगे। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद मनोज प्रालिया, लक्की वालिया, विपिन शर्मा, चंदन, रविंद्र राणा, दलित तनेजा, राजीव कुमार, सुबे सिंह, कमल प्रधान, राजकुमार, प्रदीप सैनी, सुनील सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
Related Posts
भाजपा प्रत्याशी यादराम उर्फ लकी वालिया के समर्थन में की नुक्कड़ सभा
वार्ड 56 से भाजपा प्रत्याशी यादराम उर्फ लकी वालिया के समर्थन में जगजीतपुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।…
IRCTC की वेबसाइट ठप होने से रूक गई टिकटों की बुकिंग
IRCTC की वेबसाइट सोमवार सुबह अचानक ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि वेबसाइट उस वक्त ठप हुई…
शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी को भ्रष्ट साबित करने की भाजपा ने की पूरी कौशिश: संजय सैनी
आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर वार्ड नंबर 60 हरिलोक के दर्जनों युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण…