केजरीवाल की घोषणा किरायेदारों को भी नहीं देना होगा बिजली पानी का बिल

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली वासियों के लिए चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आप सरकार दिल्ली में किराएदारों को फ्री बिजली और पानी देगी। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हम ऐसी योजना लेकर आएंगे जिससे किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिल सके।