हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशों पर फिर चला अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर

काजल राजपूत
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशों पर अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलने का सिलसिला अनवरत जारी है। इस बार प्राधिकरण की टीम ने कनखल क्षेत्र के गांव नूरपुर पंजनहेड़ी में कर्ण विहार कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बुलडोजर से अवैध कॉलोनी की सड़कों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया और कॉलोनाईजर को अवैध निर्माण कार्य बंद करने की सख्त चेतावनी दी गई।
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की कमान संभालने के बाद से ही आईएएस अंशुल सिंह हरिद्वार के सुनियोजित विकास कार्य करने को लेकर पूरी तरह से संजीदा दिखाई दिए। हरिद्वार के सौंदर्यीकरण के लिए विकास कार्यो को गति प्रदान की। वही दूसरी ओर अवैध कॉलोनियां विकसित करने वाले कॉलोनाईजरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। एक के बाद हरिद्वार में कई अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई। हरिद्वार से लेकर रूड़की तक तमाम अवैध निर्माण कार्य बंद करा दिए गए। प्राधिकरण के अधिकारियों को जनता के मानचित्र की स्वीकृति प्रदान करने के लिए सहूलियत पहुंचाने की व्यवस्था की। जिसके बाद से प्राधिकरण की छवि बदलने लगी और जनता को भी भवन निर्माण से पूर्व नक्शे पास कराने में राहत मिली। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अवैध कॉलोनियों पर पूरी तरह से अंकुश लगा हुआ है।