पंजाबी समाज ने दिया भाजपा को समर्थन, शहर विधायक ने जताया आभार

हरिद्वार में आयोजित पंजाबी समाज की बैठक में विधायक मदन कौशिक के साथ सम्मिलित होकर वहाँ उपस्थित पंजाबी समाज के भाइयों-बहनों से संवाद करते हुए भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि इस बैठक में उपस्थित पंजाबी समाज के सभी सम्मानित जनों द्वारा आगामी नगर चुनाव में भाजपा को अपना समर्थन प्रदान करने के लिए उनका आभार प्रकट करती हूँ।
श​हर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि पंजाबी समाज हमेशा भाजपा के साथ रहा है। इस बार भी अपना पूर्ण समर्थन पंजाबी समाज ने भाजपा को दिया है। भाजपा हमेशा समाज की ऋणी रहेगी। भाजपा सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करती है। भाजपा मेयर प्रत्याशी चुनाव जीतने पर सर्व समाज के लिए कार्य करते हुए शहर का विकास करने का काम करेंगी।